Congress's Rahul Gandhi today tweeted an article by a foreign publication to take on the ruling BJP and its ideological mentor Rashtriya Swayamsevak Sangh about their huge social media presence. In the article, the Wall Street Journal reported that Facebook looks the other way in cases of hate speech and objectionable material from leaders and workers of the ruling BJP.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी, आरएसएस भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप को नियंत्रित करते हैं. वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं. राहुल गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि, 'बीजेपी और आरएसएस का भारत में फेसबुक और वॉट्सऐप पर कब्जा है. वे इसके जरिये फेक न्यूज और नफरत फैलाने का काम करते हैं.
#Rahulgandhi #AnkhiDas #Bjp